तलविंदर और रिश का नया हार्टब्रेक सॉन्‍ग जकीन हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 24, 2021

भारत: अक्‍सर हम कुछ ऐसे गानों से रूबरू होते हैं जो एकदम से हमारे दिल में बस जाते हैं और हमारी‍ जिंदगी का हिस्‍सा बन जाते हैं। तलविंदर और रिश का गाया, सोनी म्‍यूजिक इंडिया की प्रस्‍तुति ‘जाकीन’ दिल टूटने की दास्‍तां हैं। निश्चिततौर पर यह गाना युवाओं को एकदम से पसंद आने वाला है। गहरी उदासी, मायूसी और दुख में डूबा हुआ यह गाना इसके नायक की हताशा को बयां करता है, क्‍योंकि उसे एहसास हो गया है कि उसके प्‍यार ने उसे छला है।

सिंगर रिश को अपने नेक्‍स्‍ट-डोर बॉय वाले लुक्‍स और दिलकश आवाज के लिये जाना जाता है। उन्‍होंने यूएस बेस्‍ड पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ मिलकर इस गाने को गाया है, जिनकी गहरी आवाज आर एंड बी मेलोडी पर हिप-हॉप धुनों को साथ-साथ लेकर चलती है। यह म्‍यूजिक वीडियो इस गाने के मूड को दर्शाता है और इसका कंटेम्‍पररी आर्ट सेट-अप प्‍यार के उस दोहरे चेहरे से परदा हटाता है। साथ ही उसे मिले दर्द का एहसास कराता है।

अपने नये गाने के बारे में रिश कहते हैं, ‘’दिल टूटने वाले गाने यादगार हो सकते हैं और लोगों को मुश्किलों से बाहर आने में मदद कर सकते हैं। महामारी के बीच दिल टूटने के दर्द से गुजरना अकेलापन दे सकता है। ‘जाकीन’ नये जमाने की धुनों और बोल के साथ, मार्मिक होकर भी दिल को सुकून देता है। इस ट्रैक पर तलविंदर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्‍छा रहा है और हमें पूरी उम्‍मीद है लिसनर्स इस गाने को पसंद करेंगे।‘’

उनके अनुभवों के बारे में पूछने पर तलविंदर कहते हैं, ‘’दुनिया के सामने ‘जाकीन’ को पेश करते हुये बेहद खुश हूं। रिश और मोइत के साथ काम करना मजेदार रहा है और उम्‍मीद है यह ट्रैक कई टूटे दिलों को तसल्‍ली देगा और प्‍यार के मुश्किल दौर से निकलने में मरहम की तरह काम करेगा। इस गाने के पीछे का कॉन्‍सेप्‍ट और इसका म्‍यूजिक दर्शकों को अपनी तरफ खींचेगा और उन्‍हें अपनी हिचक मिटाने का हौसला देगा। और वे वही कहेंगे जो उनका दिल कहना चाह रहा है।‘’

गीतकार और सिंगर तलविंदर अपने ‘गाह’ और ‘दिल ते दिमाग’ जैसे गानों के लिये जाने जाते हैं। इन गानों ने उनकी सुरीली आवाज और दिलकश गीतों के साथ उन्‍हें पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में नाम दिया है। फिलहाल वे यूनाइटेड स्‍टे्टस ऑफ अमेरिका में रहते हैं और निश्चित तौर पर सुने जाने लायक एक उभरते हुये इंडी आर्टिस्‍ट हैं। इस गाने के एक और टैलेंट हैं रिश, जिन पर गौर फरमाने की जरूरत है। बहुआयामी सिंगर और गीतकार, रिश लव सॉन्‍ग्‍स और कैची गाने लिखने, उन्‍हें कंपोज करने और परफॉर्म करने का काम पूरे दिल से करते हैं। उन्‍होंने पहले ‘कहन्‍दी सी’, ‘माय लेडी’ और ‘खुशनसीब’ जैसे गाने दिये हैं।

यह गाना अब सारे स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध है। यहां स्‍ट्रीम करें: https://SMI.lnk.to/Jaqeen

सोनी म्‍यूजिक के विषय में

सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट एक वैश्विक रिकॉर्डेड म्यूजिक कंपनी है, जिसके रोस्टर में बेयॉन्से, माइकल जैक्सन, शकीरा, मारिया केरी और ब्रिटनी स्पीयर्स जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों और हैरी स्टाइल्स, कैमिला कैबेलो, ट्रैविस स्कॉट और खालिद जैसे आज के सुपरस्टार्स नाम मौजूद हैं। वहीं बादशाह और हार्डी संधू जैसे पूरे भारत में मशहूर सुपरस्टार, पॉप सनसनी आस्था गिल और अकासा शामिल हैं। साथ ही दक्षिण भारत के सबसे बड़े एक्‍टर अनिरुद्ध, ए.आर. रहमान, विवेक-मर्विन और घिब्रान, जिनमें धर्मा प्रोडक्शंस, मद्रास टॉकीज और विशेष फिल्म्स के साथ कई दशकों के लंबे रिश्ते शामिल हैं। इनकी पेशकश में एक विशाल कैटलॉग है, जिसमें कई शैलियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों में फैले, इतिहास के कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग हैं।