सुशांत की बहन का फैंस के नाम ओपन लेटर, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 24, 2020
sushant singh

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए करीब 5 महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी तक भी उनकी मौत को लेकर ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब मिलना बाकि है। जी हां इसको लेकर सुशांत सिंह की बहन लगातार कोशिश में जुटी हुई है कि उनके परिवार को सारे सवालों के जवाब मिले। इसके लिए वह अब तक लगातार जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन को लीड करती रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने एक लेटर लिख सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये लेटर उन्होंने ने सुशांत के फैंस के लिए लिखा है।

आपको बता दे, इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि मैं बहुत ज्यादा तकलीफ से गुजरी हूं और अभी भी गुजर रही हूं। जब मुझे लगता है कि अब मैं एक सामान्य और रेगुलर जिंदगी जी सकती हूं तभी कोई और दर्द उभर आता है। जख्म आसानी से नहीं भरते और इसके लिए आपको सब्र चाहिए होता है। यदि मैं अपने जख्मों को कुरेदती रहूंगी और देखूंगी कि क्या वे भर गए तो इससे हालात और बुरे ही होने वाले हैं। वो भाई जिसके साथ बड़े होते हुए मैंने अपनी जिंदगी का हर पल बिताया है। वह मेरा एक अटूट हिस्सा था।

हम साथ में पूरे हो जाते थे। अब वो मेरे साथ नहीं है और ये अहसास करने और इसके साथ जीने में मुझे वक्त लगेगा। लेकिन एक बात मैं साफ तौर पर जानती हूं, और वो ये कि ईश्वर है और वह अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देता। वो जानता है कि बहुत से दुखी दिल दुनिया में हैं और वह सबसे सच्चों को मौका दे। ईश्वर और कुछ नहीं बल्कि प्यार, दया और साथ है। ऐसा कहने का मतलब ये नहीं है कि हम न्याय के खिलाफ आवाज उठाना बंद कर देंगे। बल्कि हम और ज्यादा शांत ढंग से और लगातार कोशिश करेंगे। गुस्सैल होने पर हम अपनी ऊर्जा बहुत जल्द नष्ट कर देते हैं।