ऐसा है Bigg Boss 14 का आलीशान घर, सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरें

Ayushi
Published on:

बोलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस सीजन 14 होस्ट करने जा रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस को पिछले 10 सालों से होस्ट कर रहे हैं। यह सीजन उनका 11 सीजन होगा जिसे वह होस्ट करने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते है बिग बॉस 13 ने पिछले साल टीआरपी में खूब धूम मचाई थी। वहीं अब सीजन 14 भी धूम मचाने वाला है। अब ये जानना है कि दर्शकों को ये सीजन कितना पसंद आता है। फैंस का इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। क्योंकि ये सीजन 3 अक्टूबर से प्रसारित होने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CFSk3hlhnqf/

आपको बता दे, मेकर्स जहां इस सीजन को हिट बनाने की पूरी तैयारी में है वहीं शो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। हर कोई बिग बॉस का अंदर का घर देखने के लिए बड़े ही बेसब्र है। हर कोई इस शो को देखने के लिए बड़े ही उत्सुक है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना की वजह से इस बार बिग बॉस का घर फिल्म सिटी में ही बनाया गया है। इस शो का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को सलमान शूट करने वाले है। आज हम आपको इस शो की वायरल तस्वीरें बताने जा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CFSk8GchKLk/

इन तस्वीरों में इंस्टाग्राम पर Mr Khabri_official नाम के एक पेज ने शेयर की है। जिसमे बिग बॉस के घर की झलक दिख रही है। इस तस्वीर में बिग बॉस का बेडरूम, वॉशरूम, कैप्टन रूम के साथ लिविंग रूम भी दिखाई दे रहा है। साथ ही इसमें सिल्वर कलर के सोफे भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस घर का बेडरूम से लेकर बाथरूम तक सब काफी अलिशान है।

https://www.instagram.com/p/CFSlDYWhcAp/

इन सबके अलावा कलर्स टीवी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि बिग बॉस के 14वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने वाला है। लेकिन कोरोना के चलते जो भी इस शो में कंटेस्टेंट बनेगा उन्हें शो में एंट्री से पहले ही क्‍वारंटाइन किया जाएगा। दरअसल, उन सभी कंटेस्टेंट को 20 सितंबर से ही शो मेकर्स द्वारा क्‍वारंटाइन किया जाएगा। बिग बॉस के 14वें सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिनमें 13 सेलेब्स और 3 कॉमनर्स भी होंगे।

https://www.instagram.com/p/CFSk_NghkGH/