इस दिवाली धमाल मचाने आ रही सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की रिलीज डेट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 26, 2021
Sooryavanshi

Sooryavanshi : अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। रोहित शेट्टी की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खुद दी है।

ये भी पढ़े: Indore News : रिंगरोड पर बना मौत का गड्ढा, स्कूटी से गिरी 2 छात्रा, एक की मौत

Akshay Kumar's 'Sooryavanshi' to release worldwide theatrically on Diwali -  The Financial Express

आपको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड मामलों में कमी आने के बाद हाल ही में ऐलान किया था कि राज्य में सिनेमाघर 22 अक्टूबर से खुलेंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। वहीं रोहित शेट्टी ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की एक फोटो इंस्टा पर शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, हमारे सीएम माननीय उद्धव ठाकरे का धन्यवाद। महाराष्ट्र ने थियेटर्स 22 अक्टूबर से खुल रहे हैं और फाइनली, हम कह सकते हैं कि इस दिवाली, आ रही है पुलिस। इस पोस्ट को देखने के बाद सभी सूर्यवंशी की रिलीज को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इस दिवाली धमाल मचाने आ रही सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की रिलीज डेट

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आएगी। साथ ही सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी है। फिल्म में अक्षय कुमार कॉप बने नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा सकती हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews