Kapil Sharma पर तीखा वार, हास्य कवि बोले- ‘मुझे लोगों को हँसाने के लिए टीम की ज़रूरत नहीं’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 20, 2024

इन दिनों अपने शो ‘ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ऑडियंस को खूब हंसा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं। इस शो में अभी हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 साल के बाद वापसी की। यह देखकर फैंस काफ़ी खुश हो गए। कवि सुरेंद्र शर्मा ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा पर तंज कसा है।

अपमानजनक शब्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया

Kapil Sharma पर तीखा वार, हास्य कवि बोले- 'मुझे लोगों को हँसाने के लिए टीम की ज़रूरत नहीं'

एक इंटरव्यू में कवि सुरेंद्र शर्मा ने आज कल की कॉमेडी को लेकर बात करते हुए कहा की कॉमेडी के नाम पर इस्तेमाल किये जाने वाले अपमानजनक शब्दों और गलियों की वो कड़ी निंदा करते हैं। उनका कहना है की ‘देश में कोई ऐसा कानून बनाया जाये जिससे की कॉमेडी के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करना बंद हो’

कपिल शर्मा पर कवी का तीखा वार

आगे बात करते हुए कवी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में कहा की कपिल को लोगों को हंसाने के लिए 4 – 5 लोग लगते हैं। मुझे किसी की ज़रूरत नहीं, मैं अकेला ही काफी हूँ। कवी ने यह भी खुलासा किया की उन्हें एकबार कपिल के शो पर बुलाया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस बारे में बताते हुए कवी ने कहा की ‘जब मुझे शो पर बुलाया गया तो मैंने कहा की कपिल अच्छी – ख़ासी कमाई कर रहे हैं तो मुझे भी पैसे दो तो मैं आऊंगा, लेकिन उनकी टीम ने कहा की कपिल बहुत पॉपुलर हैं अगर आप उनके शो पर आएंगे तो आप भी पॉपुलर हो जायेंगे, तो मैंने कहा मुझे अब इससे ज़यादा पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए और मैंने मन कर दिया’।