कंगना के दफ्तर में तोड़ फोड़ पर बोले शरद पवार, यह गैरजरूरी

Mohit
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर में हुई तोड़ फोड़ पर अब सियासत भी गर्मा गई है। भाजपा के साथ साथ अब कांग्रेस भी इस कार्रवाई का विरोध कर रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पंवार ने भी मामले पर सवाल उठाए हैं।

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर दे दिया है। मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं। यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है। आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है और बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है। राज्य सरकार का आरोप है ​कि कंगना के दफ्तर के अंदर कई सारे अवैध निर्माण किए गए है। जिसकी वजह से ये कार्यवाही की जा रही है। इस अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किए हैं।

जिसको तोड़ने के लिए बीएमसी की टीम जेसीबी के साथ वह मौजूद है। इस पर हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर कहा कि बीएमसी कर्मियों की तुलना बाबर की सेना से की है और कहा कि ये मंदिर फिर से बनेगा। मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर रहे हैं कि मेरा मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हो गया है।