सैफ-करीना ने की दूसरे बच्चे के आने की अनाउंसमेंट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 13, 2020
Indore News in Hindi

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर के घर एक बार फिर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है। सैफ और करीना दोबारा माता पिता बनाने वाले हैं। इस खबर पर फैंस की प्रतिक्रिया चालू हो गई है।

https://www.instagram.com/p/CC-p_izJCxi/

साथ ही इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। जानकरी के मुताबिक, इस न्यूज़ को खुद करीना और सैफ ने कन्फर्म किया है। उन्होंने ये बताते हुए कहा है कि परिवार में एक सदस्य जुड़ने वाला है, हम दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट। इसके बाद से ही ट्रोलर्स ने भी तैमूर और कारन जौहर को ट्रोल करण शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर मजेदार मीम्स बनाना शुरू कर दिया है।

वहीं ट्विटर पर करण जौहर ट्रेंड कर रहा है। वहीं करीना और सैफ को भी कई सेलेब्स और बड़े बड़े लोग बधाइयां सोशल मीडिया पर दे रहे है अब तक भी इसका सिलसिला जारी है।

https://twitter.com/BiharTopper1/status/1293528881270423552

गौरतलब है कि करीना का पहला बेटा तैमूर किड स्टार में से एक है। बॉलीवुड सेलेब्स के सभी बच्चों में से तैमूर अली की चर्चा काफी ज्यादा होती रहती है। वह दिखने में भी बेहद क्यूट है।

वहीं जैसा की आप सभी को पता ही है करीना कपूर सैफ अली की दूसरी पत्नी है। सैफ अली की पहली पत्नी के दो बच्चे है।

https://twitter.com/Tonishark3/status/1293549784314163200

वहीं करीना को अभी तक एक ही बेबी है लेकिन अब तैमूर अली खान को भाई मिलने वाला है या बहन ये जानने के लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन सैफ-करीना के फैन्स के लिए ये जाहिर तौर पर बड़ी गुड न्यूज है।