जल्द दुल्हन बनने वाली हैं रिचा चड्ढा, अली फजल के साथ शादी की तारीख हुई तय

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 4, 2022

रिचा चड्ढा और अली फजल के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. फैंस के लिए यह खुशखबरी है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों सितंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. यह शादी मुंबई और दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच में होने वाली है. बताया जा रहा है कि हल्दी और मेहंदी की रस्में भी धूमधाम से होने वाली है.

रिचा चड्ढा और अली फजल 2021 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते उनकी शादी पोस्टपोन हो गई. इसके बाद ही खबर आई थी कि दोनों मार्च 2022 में शादी करने वाले हैं लेकिन यह भी नहीं हो पाया. इंडिया टुडे ने अपनी खबर में यह कंफर्म किया है कि यह दोनों सितंबर के महीने में शादी करने जा रहे हैं. के इस फैसले के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

Must Read- IAS अतहर की, मंगेतर महरीन संग नई रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल

अली फजल और ऋचा चड्ढा लंबे समय से दूसरे को डेट कर रहे हैं. यही नहीं दोनों साथ रहते भी हैं और वे टेशन पर भी इन्हें इंजॉय करते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर या अक्सर अपने फनी वीडियो जिससे फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देते हैं. उस दिनों पहले रिचा ने बताया था कि वह 2020 से ही शादी की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इसने किसी वजह से यह नहीं हो पा रहा. लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक यही लग रहा है कि इस बार दोनों अपनी शादी को लेकर कंफर्म है.

बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा फिल्म फुकरे और फुकरे रिटर्ंस में एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. आप दोनों फुकरे 3 में दिखाई देने वाले हैं.

दोनों कलाकारों के वर्क फ्रेंड की बात करें तो अली फजल मिर्जापुर के नए सीजन की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं और ऋचा चड्ढा के पास फुकरे 3 के अलावा अभी तो पार्टी शुरू हुई है नाम की एक फिल्म भी है. इसके अलावा यह दोनों मिलकर गर्ल्स विल बी गर्ल्स नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.