रश्मिका मंदाना ने वायरल डीपफेक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो को बताया भयानक और डरावना

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 6, 2023

नेशनल क्रश कहलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी फेक वीडियो की वजह से ट्रॉलर्स के निशाने पर आई। रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शायद आपने भी अब तक देख लिया होगा। रश्मिका का यह वीडियो AI के जरिए बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है जिसका चेहरा बिल्कुल रश्मिका के जैसा है। उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका का जैसा बना दिया गया है। पहले लोगों ने रश्मिका के इस आउटफिट के कारण उन्हें खूब ट्रॉल किया लेकिन बाद में पता चला कि यह उनका फेक वीडियो है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

रश्मिका ने इस वीडियो को डरावना और खतरनाक बताया। इस बारे में रश्मिका ने ट्वीट के जरिए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है- उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा डीपफेक वीडियो जो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। यह बहुत डरावना और भयानक है ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि सभी के लिए। इस तरह से टेक्नोलॉजी का मिसयूज करना बिल्कुल ठीक नहीं है।’

रश्मिका मंदाना ने वायरल डीपफेक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो को बताया भयानक और डरावना

 

रश्मिका ने आगे लिखा, कि ‘एक महिला और एक्ट्रेस होने के नाते में अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। लेकिन अगर यह सब तब हुआ होता जब मैं स्कूल में थी, तो शायद ही में इन चीजों को हैंडल कर पाती। आज मैं एक एक्ट्रेस हूं इसलिए यह हैंडल करना थोड़ा आसान हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए यह बहुत गलत बात है। ऐसा करने से किसी की जिंदगी भी बर्बाद हो सकती है।’