राजू श्रीवास्तव की तबियत में आया सुधार, दिमाग में इन्फेक्शन हुआ कम

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 19, 2022

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीतें 10 दिनों से वेंटीलेटर पर है. उनकी हालत लगातार नाज़ुक बनी हुई है. इसी बीच उनके फंस के लिए थोड़ी राहत की खबर आयी है. उनके PRO गर्वित नारंग ने बताया, ”डॉक्टर्स ने दिमाग के इंफेक्शन को कंट्रोल कर लिया है। उनका हार्ट और बीपी नॉर्मल काम कर रहा है। अभी तक एंटीबायोटिक के हैवी डोज दिए जा रहे थे। इन्हें अब कम कर दिया गया है। दोबारा इंफेक्शन न हो, इसके लिए डॉक्टर्स ने ICU में परिजनों की एंट्री भी बंद कर दी है।

बता दें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर लगातार उनकी देख-रेख में लगे हैं। वो दिन-रात राजू को बचाने की हर कोशिश कर रहे हैं।

शेखर सुमन ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी चल रही हैं। इस बीच शेखर सुमन ने अपने ट्विटर पर उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कॉमेडियन के खतरे से बाहर होने की बात लिखी है।
शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”राजू का नया अपडेट यह है कि वह उस गंभीर स्थिति से बाहर लग रहे हैं, जो पहले थी। सबसे अच्छे डॉक्टर, न्यूरो सर्जन उनका इलाज कर रहे हैं। चीजें बेहतर दिख रही हैं। मुझे लगता है कि राजू की खुद की लड़ने की इच्छा है। हमारी सामूहिक प्रार्थनाएं सर्वशक्तिमान सुन रहा है।” उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी को जोड़ा और लिखा, ”हर हर महादेव

Also Read: राजू श्रीवास्तव यमराज से कर रहे बात! वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

वही राजू की पत्नी शिखा ने बताया, “उनके पति की हालत स्टेबल है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है। राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर आप सभी को एंटरटेन करेंगे। ये मेरा आप सभी से वादा है।” शिखा ने अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें।