राजू श्रीवास्तव का दिमाग नहीं कर रहा काम, डॉक्टर्स ने कहा बस दुआओं का सहारा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 18, 2022

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करीब एक हफ्ते से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।बुधवार को शेखर सुमन ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी थी कि वह अब बेहतर हो रहे हैं। लेकिन वहीँ गुरुवार को सुबह राजू को लेकर बुरी खबर सामने आ रही थी। राजू के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है।

राजू श्रीवास्तव की तबीयत पर बड़ा अपडेट उनके दोस्त एहसान कुरैशी ने द‍िया है. उन्होंने बताया बिगड़ती हालत के बाद डॉक्टर्स ने भी राजू को जवाब दे दिया है. पर‍िवार और दोस्त बस उम्मीद कर रहे हैं कि कोई करिश्मा हो जाए. आने वाले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए क्रिटिकल बताए जा रहे हैं. उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. अभी के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

Also Read: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लाइगर फिल्म का गाना ‘आफत’ विवादों में

वर्कआउट के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
10 अगस्त को 58 वर्षीय राजू जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल ले गए। उन्हें एक्सरसाइज करते वक्त पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों ने ऐंजियोग्राफी करके उनके हृदय की जांच की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें CPR दिया गया था तब उनकी हृदय गति वापस आई थी।