प्रेग्नेंट अनुष्का ने किया शीर्षासन तो विराट ने पकड़े पैर, फोटो वायरल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 1, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी के चलते आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अभी हाल ही में अनुष्का की एक और तस्वीर वायरल हुई है। ये जो तस्वीर अनुष्का की अभी वायरल हो रही हैं इस तस्वीर में वह योग करती नजर आ रही हैं। जी हां आप देख सकते है इस तस्वीर में अनुष्का शीर्षासन कर रही हैं। वहीं विराट कोहली ने उनके पैर पकड़े हुए हैं।

इस तस्वीर को खुद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आपको बता दे, तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और विराट काफी केयरफुल होकर उन्हें पैरों पर सपोर्ट दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है कि ये hands-down और लेग्स अप एक्सरसाइज है। योग मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसे सभी आसन करती रह सकती हूं जिनमें बहुत ज्यादा ट्विस्ट करना या बहुत ज्यादा आगे झुकना नहीं है, लेकिन जाहिर तौर पर सटीक और जरूरी सपोर्ट के साथ।

शीर्षासन के लिए, जो कि मैं कई सालों से कर रही हूं, मैंने इस बात की तसल्ली करी कि मैं दीवार को सहारे की तरह इस्तेमाल करूं और मेरे बहुत सक्षम पति मुझे संतुलन बनाने में मदद करें, ताकि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मिले। ये मैंने अपने योग गुरु के संरक्षण में किया जो कि सेशन के दौरान आभासी तौर पर पूरे वक्त मेरे साथ थीं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी प्रैक्टिस जारी रखी हुए हूं।

आपको बता दे, अनुष्का की इस तस्वीर को कुछ ही देर में काफी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि मात्र तीन मिनिट में इस तस्वीर पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके अलावा वेब सीरीज पाताल लोक और नेटफ्ल‍िक्स मूवी बुलबुल में नजर आई थी।

प्रेग्नेंट अनुष्का ने किया शीर्षासन तो विराट ने पकड़े पैर, फोटो वायरल