MP

National Film Awards : सुशांत की ‘छिछोरे’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 22, 2021

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते पिछले साल नहीं हो सकी 67वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा नेशनल मीडिया सेंटर में आज सम्पन्न हुई। जिसमें इस साल का सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार सुशांत स‍िंह राजपूत  की स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई आखिरी फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ को म‍िला है।

जी हां,  बता दे कि न‍िर्देशक न‍ितेश त‍िवारी की इस फिल्‍म को दर्शकों का खूब प्‍यार म‍िला था। जबकि नॉन फीचर फिल्‍म केटेग‍िरी में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार ह‍िंदी भाषा की फिल्‍म ‘एन इंजीनियर्ड ड्रीम’ को म‍िला है, इसका न‍िर्देशन हेमंत गाबा ने क‍िया है।

National Film Awards : सुशांत की 'छिछोरे' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड

स्‍पेशल मेंशन पुरस्‍कार चार फिल्‍मों, ‘ब‍िर‍ियानी’, ‘जोना की पोरबा’ (आसम‍िया), ‘लता भगवान करे’ (मराठी), ‘प‍िकासो’ (मराठी) को म‍िला है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस साल कुल 461 फीचर फिल्‍में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों की दावेदारी के लिए पहुंची थीं। 2019 का ‘मोस्‍ट फ‍िल्‍म फ्रेंडली स्‍टेट’ श्रेणी में 13 राज्‍यों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था। ये अवॉर्ड स‍िक्‍क‍िम को म‍िला है।