Mr. Faisu ने दिया Shahrukh Khan के हीट स्ट्रोक पर यह बयान, लोगों ने किया ट्रोल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 24, 2024

पिछले दिनों हीट स्ट्रोक का बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान शिकार हो गए थे। फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ने इस बीच शाहरुख़ की हेल्थ पर बात करते हुए फैंस से गर्मी से बचने की गुजारिश की। इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा भी कह दिया जिस वजह से उन्हें अब ट्रोल होना पड़ रहा है। इसके बाद फैंस अब फैजू की उनकी जमकर क्लास भी लगा रहे हैं।

दरअसल, एक रिपोर्टर ने फैजू से कहता है कि कल शाहरुख खान को हीट स्ट्रोक हो गया था। ऐसे में आप खुद को कैसे संभालते हैं, और अपने फैंस के लिए आप क्या कहेंगे ? इसका जवाब देते हुए फैजू ने कहा, ‘बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी है और पता नहीं किसका कब टाइम आ जाए। किसके साथ कैसी सिचुएशन आ जाए?’ आगे उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को हाल ही में हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे उनका ज़िक्र करते हुए कहा की ‘वो शाहरुख खान सर हैं, उम्मीद हैं कि उन्होंने इस सिचुएशन को काफी अच्छी तरह से डील किया होगा। मैं यही कहना चाहूंगा कि बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी है। आप लोग खुद को बचाकर रखो।’ इसके अलावा फैजू ने आगे कहा की ‘आप लोग मटके में पानी डालो। उस पानी को पीने का अपना मजा है। घर पर रहो और गर्मी से बचो।’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया, फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।