मीतू सिंह ने शेयर की सुशांत की याद में फैनआर्ट तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद जितना दुःख देखने को मिल रहा है उससे भी ज्यादा आक्रोश लोगों के जहन में है क्योंकि हर कोई सुशांत सिंह को इंसाफ दिलवाना चाहता है। वहीं सुशांत सिंह का परिवार भी उनको लगातार इंसाफ दिलवाने के लिए जुटा हुआ है। अब तक भी एक्टर को कोई नहीं भूल पा रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन सुशांत की नई नई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है। तरह तरह की मुहीम सुशांत की बहन चला रही है।

sushant singh

ऐसे में अब हाल ही में एक्टर की बड़ी बहन मीतू सिंह ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत की याद में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने भाई के साथ अपनी मां को भी याद किया है।आपको बता दे, सुशांत सिंह की मां का निधन पहले हो गया था। वहीं अब मीतू सिंह ने अपने भाई को भी खो दिया है। सुशांत सिंह अपनी बहनो के बीच एक लोते भाई थे। जिन्होंने सुसाइड कर दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात से उनका पूरा परिवार मायूस है। वहीं बहन मीतू भी अपने भाई को काफी ज्यादा याद कर रही है।

मीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां और अपने भाई की याद में एक बेहद खूबसूरत फैन आर्ट फोटो शेयर की है। जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में आप देख सकते हैं सुशांत अपनी माँ का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे है। इसके साथ मीतू ने कैप्शन में लिखा है दोनों को बहुत कम उम्र में खो दिया। मैं इस दिल तोड़ देने वाले नुकसान से उबर नहीं पाई हूं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह केस में अब कनेक्शन पर बहुत सख्ती से जांच की जा रही है। इस केस में नई नई एंगल सामने आ रहे हैं। इस केस को सीबीआई, ईडी और एनसीबी हैंडल कर रहे हैं।