वरुण धवन संग जबरदस्त डांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर डेविड धवन के बर्थडे पर मचाया धमाल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 21, 2022

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन  और वरुण धवन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस बेहद खुश है. फैंस इन दोनों सितारों के इस वीडियो को अपने-अपने सोशल अकाउंट से शेयर कर इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है.

आपको बता दें कि कार्तिक-वरुण का यह डांस वीडियो, वरुण के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन की बर्थडे  पार्टी का है. जहां दोनों ने फिल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बॉम डिगी’ पर गजब डांस मूव्स दिखा कर फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो में आस पास मौजूद लोग उन्हें चियर कर खुश हो रहे हैं.

 

Also Read – KEAM ने की प्रोविजनल कैटेगरी की लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

वीडियो में वरुण को नॉर्मल ह्वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट में डांस करते देखा जा सकता है, दूसरी ओर, कार्तिक को ब्राउन कलर की जैकेट के नीचे ग्रे प्रिंटेड टी-शर्ट और ब्लू जींस में देख सकते हैं. दो यंग सितारों ने अपनी चाल से मंच पर आग लगा दी.

 

ऑन-स्क्रीन देखने की मांग
जब से यह क्लिप ऑनलाइन सामने आई है, फैन्स दोनों को एक साथ ऑन-स्क्रीन देखने की मांग कर रहे हैं. क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए, एक फैन ने लिखा, ‘द देसी बॉयज ऑफ बी’वुड! कार्तिक और वरुण का हमेशा से अच्छी बॉन्डिंग शेयर की है. इन दोनों के साथ B’wood का भविष्य सबसे सुरक्षित और सुपरहिट हाथों में है.’

वरुण धवन संग जबरदस्त डांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर डेविड धवन के बर्थडे पर मचाया धमाल

अब काम दोनों सितारों के काम की बात करें तो , कार्तिक आर्यन को हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक बनी रही. अब आने वाले दिनों में कार्तिक एक बार फिर से रोहित धवन द्वारा निर्देशित ‘शहजादा’ के जरिए बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार हो रहे हैं, ‘शहजादा’ के अलावा, प्यार का ‘पंचनामा’ स्टार के पास ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी’, ‘सत्यप्रेम की कथा ‘ फिल्म जैसी शामिल हैं.