कपिल शर्मा का नया धमाका, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हो रही गुत्थी की वापसी?

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 22, 2024

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का बहुप्रतीक्षित कॉमेडी प्रोजेक्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी और दर्शकों को हर हफ्ते कपिल और उनकी टीम का नया एपिसोड देखने को मिलेगा।

इस शो में कपिल और सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे। हाल ही में कपिल और उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर आने वाले कुछ एपिसोड की झलक शेयर की है, जिसमें सुनील ग्रोवर फिर एक बार ‘गुत्थी’ के रूप में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ‘गुत्थी’ पर कलर्स टीवी का कॉपीराइट है, इसलिए सुनील इस किरदार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। क्रिएटिव लिबर्टी के तहत वो अपने महिला किरदार को किसी और नाम से दर्शकों के सामने पेश कर सकते हैं।

हालांकि, नेटफ्लिक्स के इस शो में सुनील ग्रोवर के लिए किरदार का क्या नाम होगा इसके लिए फ़िलहाल सभी को इंतजार करना होगा। इस शो में कई बड़े कलाकार शामिल होने वाले हैं। बता दें, यह कपिल शर्मा का तीसरा कॉमेडी शो है। पहले उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ होस्ट किया था।