पासपोर्ट रिन्यू नहीं करने पर भड़की कंगना रनौत, बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 15, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में वह अपने पासपोर्ट रिन्यूवल की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची हैं.उन्होंने कोर्ट में आवेदन करते हुए कहा है कि बांद्रा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ घृणित ट्वीट और देशद्रोह के लिए दर्ज की गई एफआईआर के चलते पासपोर्ट अथॉरिटी इस पर आपत्ति उठा रही है. इस मामले में उनकी बहन रंगोली चंदेल भी आरोपी हैं.

कंगना ने अपने आवेदन में लिखा है कि वो एक अभिनेत्री हैं, इसलिए उन्हें प्रोफेशनल मीटिंग के लिए देश भर के अलावा इंटरनेशनल ट्रेवल करना होता है. कंगना ने जानकारी दी है कि उन्हें एक फिल्म की शूटिंग करनी है जिसमें उनका लीड रोल है. जिसके लिए उन्हें 15 जून से अगस्त 2021 तक बुडापेस्ट की यात्रा करनी है.