हिमांशी खुराना निकली कोरोना पॉजिटिव, प्रदर्शन में हुई थी शामिल

Ayushi
Published on:

एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। हिमांशी खुराना की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। वहीं वह इन दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उनके लिए कोरोना पॉजिटिव होना काफी हैरानी की बात है। क्योंकि हिमांशी हाल ही में किसानों संग प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

https://www.instagram.com/p/CFoTAKRBmJM/

जिसके बाद ही वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। आपको बता दे, उनका कोरोना की चपेट में आना उन सभी को भी खतरे में डाल देता है जो उस प्रदर्शन में शामिल थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती थी। जैसा आप सभी को पता है कि मै हाल ही में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थीं और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा लूं।

https://www.instagram.com/p/CFcMFDXBiOp/

मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया था वो अपना टेस्ट करवा ले। जो भी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं मेरी उन से विनती है कि वे ये ध्यान रखे कि इस समय महामारी चल रही है।बता दे, हिमांशी ने पंजाब के किसानों संग कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। ऐसे में हिमांशी ने कहा था कि सरकार किसानों के साथ खड़ी नहीं दिख रही है। इसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब वे प्रदर्शन के दौरान कितनों के संपर्क में आईं, ये पहचानना अपने आप में बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।