बेटे की मौत पर, Heeramandi एक्टर का छलका दर्द

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 4, 2024

दर्दभरे दिनों को याद करते हुए एक्टर शेखर सुमन ने बताया कि एक टाइम ऐसा था जब उनका भगवन पर से भी भरोसा उठ गया। दर्दभरे दिनों को याद करते हुए अभिनेता बातें शेयर की हैं।

संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों चर्चा विषय बनी हुई है। इस सीरीज में एक्टर शेखर सुमन भी मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इस सीरीज के प्रमोशन के लिए एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने बताया की 11 साल पहले वे बिलकुल टूट गए थे।

दरअसल इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनका बेटा बीमार था जिसके लिए वे काफी दुआ भी कर रहे थे। उन्होंने कहा की वे शूटिंग के लिए निकल ही रहे थे की अचानक मेरे बच्चे ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहने लगा की आज कहीं मत जाओ। इसके बाद मैंने उससे कहा की मई बस कुछ ही देर में वापस आ जाऊंगा, मगर उसके बाद वो चला गया। इस हादसे ने मुझे काफी ज़्यादा तोड़ कर रख दिया और मेरा भगवन पर से भी भरोसा उठ गया था।