हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी को मिली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2020

हरियाणा सिंगर सुमित गोस्वामी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर के गांव दातौली के रहने वाले सिंगर है। बताया जा रहा है कि धमकी के साथ ही साथ सुमित के घर के बाहर अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग की है। ये फायरिंग मंगलवार की शाम को कि गई है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो युवक फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे, जिन युवकों ने सुमित के घर के बहार फायरिंग की है उन्होंने खुद की पहचान एक माह पहले सुसाइड कर चुके एक गायक से बताई है। साथ ही ये पहचान बताते हुए उन्होंने सुमित और उनके पूरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के मुताबिक, सुमित के भाई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी को मिली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज करवाते हुए सुमित के भाई ने बताया कि युवकों ने उसके भाई सुमित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं बताया जा रहा है कि अजीत ने उनकी कार का नंबर नोट कर लिया और इस मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मामला यूं था कि एक गायक ने सुमित गोस्वामी व एक लड़की पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद जिन युवकों ने फायरिंग की वह उन्हें उस गायक का जानकर बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी कार की पहचान निकाल ली है। वह हांसी के रहने वाले है।