रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाई Shweta Tiwari, फिर से करियर पर दिया ध्यान

Pinal Patidar
Published:

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह टीवी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आई थी। वह इस शो में स्टंट के साथ-साथ अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर भी छाई रहती हैं। वह अपने कातिलाना अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं।

ये भी पढ़े: Indore News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वालों पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, 4 आरोपी गिरफ्तार

रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाई Shweta Tiwari, फिर से करियर पर दिया ध्यान

श्वेता तिवारी इन दिनों खूब चर्चा में रहती हैं और अपने फैशन सेंस से लेकर डेयरिंग दिखाने तक श्वेता प्रोफेशनल फ्रंट पर खूब सारे एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट किया और टॉप 5 में जगह बनाई। केपटाउन में श्वेता तिवारी के धमाकेदार स्टंट्स के साथ साथ उनके फैशनेबल अंदाज ने भी सुर्खियां बटोरी। 40 की उम्र में बेहद फिट नजर आने वाली श्वेता की फिटनेस ने भी सभी को कायल किया।

रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाई Shweta Tiwari, फिर से करियर पर दिया ध्यान

प्रोफेशनल फ्रंट पर इन दिनों श्वेता तिवारी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। उनके ग्लैमरस और स्टनिंग फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर कहर बरपाते हैं। श्वेता का वेस्टर्न आउटफिट में कातिल अदाओं संग पोज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। वो अपनी सीधी सादी बहु की इमेज को तोड़ ग्लैमरस डीवा की इमेज चाहती हों। इससे उन्हें एक्टिंग फील्ड में फायदा हो सकता है।

Shweta Tiwari

आपको बता दें श्वेता तिवारी के बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में श्वेता सीनियर या मेंटर की भूमिका में होंगी। अगर ये खबर सच है तो इसे श्वेता का बढ़िया मूव कहा जा सकता है। श्वेता तिवारी काफी समय से अपने काम को लेकर कम और निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews