जेठालाल का हमशक्ल देख फैंस हुए हैरान, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 19, 2022

‘जेठालाल’ यह नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक छवि सामने आती है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल को हर कोई जानता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी, हाल ही में कई बातें सामने आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये  वीडियो जेठालाल का बहुत वायरल हो रहा है। जेठालाल का किरदार इतना फेमस है कि मीम्स में उनके सीन्स का उपयोग किया जाता है। जेठालाल को फैंस इतना प्यार देते है कि उनसे जुड़ी हर बात बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं। लेकिन यह वीडियो हैरान करने वाला है क्योंकि एक लड़की जेठालाल बनी है, आप भी ये सोच कर हैरान हो गए होंगे कि कोई लड़की जेठालाल कैसे बन सकती हैं।

 

Must Read- हॉलीवुड में जलवा बिखेरने को तैयार Alia Bhatt, पोस्ट शेयर कर कहा- बहुत नर्वस हूं, Wish Me Luck

जी हां, जेठालाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लड़की ने जेठालाल बनकर कर सभी को हैरान कर दिया है । यह तो आप जानते है कि मेकअप से सब कुछ संभव हैं और इस लड़की ने मेकअप आर्ट के जरिए अपने चेहरे को जेठालाल का रूप दे दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे। तो आप पहले इस वायरल वीडियो को देखें।

 

आपको बताते हैं कि इस लड़की का नाम दीक्षिता जिंदल है जो कि दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट हैं और यह अपने मेकअप से सभी को हैरान कर देने वाले या कहें चौका देने वाले ट्रांस्फोर्मेशन्स दिखाती है। दीक्षिता जिंदल ने अपने इंस्टाग्राम पर ओर भी कई सेलिब्रिटी के वीडियो पोस्ट किए है। जिसमें वह अपने आर्ट को सबके सामने  लेकर आई है और हाल ही में दिलीप जोशी जिन्हें जेठालाल के नाम से जानते हैं दीक्षिता ने अपने फेस को  जेठालाल के रूप में तब्दील कर दिया।