मशहूर एक्ट्रेस हुईं सड़क हादसे का शिकार, ट्रक ने कार को मारी टक्कर

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 16, 2024

हाल ही में बंगाली फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस मधुमिता सरकार एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। हादसा तब हुआ जब वो भूतनाथ मंदिर जा रही थीं। एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मधुमिता ने इस दुर्घटना के बाद मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। ट्रक चालक ने घटना के बाद भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

सोशल मीडिया के जरिए मधुमिता सरकार ने इस हादसे की जानकारी दी। उनके फैंस दुर्घटना की खबर को जानकर काफी हैरान रह गए। एक लाइव वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि दुर्घटना के समय वो कार की पिछली सीट पर बैठी हुई थीं। ट्रक ने उनकी कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।