मशहूर एक्टर के शर्मनाक बोल, ‘ऑनर किलिंग नहीं मां-बाप का प्यार..’, मच गया बवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 10, 2024

साउथ से एक्टर ने ऑनर किलिंग को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। जिसके बाद अब हर तरफ से अभिनेता को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।


अक्सर ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आते हैं। जहां कभी धर्म के चलते तो कभी जाति के कारण कई मासूम लोगों की हत्या कर दी जाती है, ताकि समाज में इज्जत बरक़रार रहे। जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ भी ऑनर किलिंग जैसे जुर्म पर ही बेस्ड थी। ऐसी ही कई फिल्मे भी इसी मुद्दे पर बनाई जा चुकी है। लेकिन अब तमिल के एक्टर का ऑनर किलिंग पर एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है। इसके बाद काफी बवाल मच गया है।

दरअसल, साउथ एक्टर ने ऑनर किलिंग को माता-पिता का प्यार बता दिया है और इस वजह से एक्टर को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक रंजीत ने विवादास्पद बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने कहा की पनी नई फिल्म ‘कावुंडमपलायम’ के प्रीमियर के दौरान जाति को लेकर की जाने वालीं ऑनर किलिंग को सही बताया, जिसे लेकर इंटरनेट पर उन्हें काफ़ी तीखी बाते भी सुनने को मिली। उन्होंने कहा की जाति के नाम पर होने वाली हत्या हिंसा नहीं है। रंजीत ने कहा कि ये हत्या माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति प्यार दिखाने का तरीका है और इसे हिंसा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।