ड्रग्स कनेक्शन: एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर को भेजा समन, दोबारा होगी पूछताछ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 28, 2020
deepika padukone

सुशांत सिंह के जाने के बाद ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई बड़े बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में कई सेलेब्स को भी इस केस में लिया गया है। वहीं कई तो इसमें फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस केस ने अब एक अलग रूप ले लिया है। हर किसी की नजर अब इस मामले में ही टिकी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। वहीं एनसीबी भी एक केस की लगातार जांच में लगी हुई है। ऐसे में हाल ही में एक बार फिर इस केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है इस केस को लेकर एक बार फिर एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन भेजा है। एक ड्रग्स कनेक्शन को लेकर इनसे पूछताछ होगी। क्योंकि जब दीपिका से पूछताछ हुई थी तब उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। जिसमें ड्रग्स की बात भी सामने आई थी। आपको बता दे, समन देने की बात अधिकारी ने खुद एनसीबी के एक अधिकारी द्वारा दी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

जानकरी के मुताबिक, उन व्हाट्सएप चैट को लेकर करिश्ना ने एनसीबी के सामने बात तो कबूल की थी लेकिन इस चैट में ड्रग्स की बजाए एक अलग तरह की सिगरेट होने की बात कही थी। जिसके बाद फिर से दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गौरतलब है कि इस केस में मुख्य आरोपी रिया और उनके भाई को माना गया था। जिसके बाद उन दोनों कोगिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं रिया को बेल मिल चुकी हैं। लेकिन बाकि के आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे हैं। दरअसल, इस मामले में की अन्य गिरफ्तारियां भी हुई थीं लेकिन अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।