दिलीप कुमार की हालत नाजुक, सायरा बानो ने दिया हेल्थ अपडेट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 7, 2020

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बनो और बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार उन कपल्स में से एक है जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है। बता दे, इस कपल कि शादी को 54 साल पूरे हो चुके हैं। वहीं हाल ही में सायरा बानो ने अपने पति दिलीप कुमार कि सेहत को लेकर अपडेट दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले की सालों से दिलीप कुमार कि हालत ठीक नहीं है। ऐसे मे उनकी वाइफ सायरा बानो उनकी देखभाल कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति कि हालत काफी दिनों से नाजुक है।

सायरा बानो ने बताया कि उनकी इम्युनिटी काफी कमजोर है। उनका कहना है कि वह अपने पति का ख्याल इसलिए नहीं रखती है कि उन पर किसी तरह का दवाब है। वह इसलिए रखती है कि वह दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें उनकी देखभाल करना अच्छा लगता है। वह यह नहीं चाहतीं कि लोग उनकी तारीफ करें। बता दे, एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने कहा कि मेरा यह मकसद बिल्कुल भी नहीं है कि कोई मेरी तारीफ करे और कहे कि मैं एक डेडिकेटेड वाइफ हूं।

दिलीप कुमार की हालत नाजुक, सायरा बानो ने दिया हेल्थ अपडेट

वह इन दिनों काफी कमजोर हैं, उनकी इम्यूनिटी भी कम है। कई बार वह हॉल तक आते भी हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं. उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। मैं यह सब दवाब में नहीं, बल्कि दिलीप साहब के प्यार में करती हूं। मुझे तारीफ नहीं चाहिए। उनका साथ होना और उनके साथ रहना ही मेरे लिए काफी है. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। वह मेरी सांस हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार ने अपने दो भाईयों को कोरोना की वजह से खो दिया है। वहीं अब उनकी भी हालत काफी कमजोर है।