वेब सीरीज ‘आश्रम’ के एक्‍टर और फिल्‍म निर्माता को कोर्ट ने भेजा नोटिस, 11 जनवरी को होगी सुनवाई 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 14, 2020

जोधपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वेब सीरीज आश्रम को लेकर बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल और फिल्म निर्माता प्रकाश झा को कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा गया है। कहा जा रहा है कि इसको लेकर 11 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। जिसमें दोनों को कोर्ट में पेश होना होगा और नोटिस का जवाब देना होगा। आपको बता दे, इस वेब सीरीज को MX प्‍लेयर पर रिलीज किया गया था। इसमें आश्रम के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले उत्‍पीड़न को दिखाया गया है। अब तक इस वेब सीरीज पर कई बार आरोप लगाए जा चुके हैं। साथ ही इस वेब सीरीज को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है।