15 अक्टूबर से खुलेंगे देशभर के सिनेमाघर, यूपी सरकार ने जारी की अलग गाइडलाइन्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 14, 2020
cinema hall

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भारत में मार्च से ही सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद अब 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत देदी गई है। बता दे कि, सिनेमाघरों के खुलते ही विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम मोदी की बायोपिक को एक बार फिर रिलीज़ की जाएगी। बता दे, केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से ही सभी सिनेमा और थिएटर खोलने की अनुमति दे दी थी जिसके बाद कल से ये सभी देशभर में खोल दिए जाएंगे। जिसके लिए हाल ही में कुछ खास गाइडलाइन्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने इसके लिए अलग गाइड लाइन जारी की है। उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाहॉल, थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे। जिसके अनुसार पूरी क्षमता वाले थिएटर और सिनेमा में सिर्फ आधी ही जनता को फिल्म देखने की अनुमति दी जाएगी।

साथ ही सभी को 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। वहीं इस पर बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने अपने बयान को जारी करते हुए कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर मौजूद सिनेमाहॉल्स, थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे। हर एक व्यक्त‍ि को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी है। वहीं सैन‍िटाइजर का प्रबंध आवश्यक है।

साथ ही हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। अगर इस दौरान किसी में कोई भी लक्षण दिखे तो उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दे, जिन सीट्स पर टेप से क्रॉस बनाया जाएगा जिसपर बैठने की इजाजत नहीं होगी। वहीं बुकिंग विंडो में ही उन सीट्स की जानकारी डिस्प्ले कर दी जानी चाहिए। साथ ही हर व्यक्ति का फोन नंबर भी लिया जाएगा। वहीं जानकारी दी गई है कि शौचालयों में भीड़ न हो।

सिर्फ कुछ ही फूड काउंटर्स बनाया जाना चाहिए। साथ ही थ‍िएटर के अंदर का टेंपरेचर 24 से 30 डिग्री सेल्स‍ियस और क्रॉस वेंट‍िलेशन की सुव‍िधा होनी चाहिए। वहीं लिफ्ट में सीमित क्षमता में लोगों आने की अनुमति दी जाए। बता दे, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धार‍ित कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ी सख्ती से फॉलो किया जाना चाहिए। अगर गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो IPC और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत एक्शन लिया जाएगा.