नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, बॉस लेडी लुक में आये नज़र

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 23, 2022

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर व्यस्त हैं. बता दें कि अभिनेता नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिलचस्प किरदार होने वाला है. फिल्म ‘हड्डी’ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. उनका ये लुक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिल्म में उनका लुक बॉस लेडी की तरह दिखा रहा है. उनके लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है.

सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘हड्डी’ एक बिल्कुल अनोखी और खास फिल्म होगी, क्योंकि मैं पहले कभी न देखे गए नए अवतार में सामने आऊंगा. यह मुझे एक बेहतर कलाकार के तौर पर और आगे बढ़ने में भी मदद करेगा. फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं.’’ फिल्म के निर्देशक अक्षत अजय शर्मा ने अदम्य भल्ला के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है

फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन को पहचान पाना मुश्किल

फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म में वह बिल्कुल अलग और नए अंदाज़ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा करेंगे। जी स्टूडियोज के साथ मिलकर आनंदिता स्टूडियोज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी। बता दें जी स्टूडियोज ने फिल्म का मोशन पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जी स्टूडियोज ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अपराध इतना अच्छा पहले कभी नहीं देखा होगा। ‘हड्डी’ एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अनोखे अवतार में हैं। फिल्म की शूटिंग हुई शुरू। इसे 2023 में रिलीज किया जाएगा।’ सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन का लुक वायरल हो चुका है।

Also Read: Ananya Panday ने कैमरे के सामने उतारी जैकेट, दिए कातिलाना पोज

बॉस लेडी को देख आ रही अर्चना पूर्ण सिंह की याद

मोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन एक महिला के रूप में दिखे हैं। चाल-ढाल और मेकअप में उन्हें पहचानना नामुमकिन-सा लग रहा है।
उनके लुक को देखकर लोगों को अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह की याद आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आपने अर्चना पूरन को टैग क्यों नहीं किया.. आप उन्हें टैग करना भूल गए।’