Birthday Special: बिग बी ने पोती को खास अंदाज़ में किया जन्मदिन विश, शेयर की क्यूट फोटो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 16, 2020

बिग बी अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास हर कोई उन्हें विश कर रहा हैं। वहीं उनके दादा अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर कुछ खास अंदाज में अपनी पोती को विश किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर आराध्या की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दे, ये जो तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने शेयर की है वह 1 साल से लेकर 9 साल तक की है। इन सभी फोटो को उन्होंने एक कोलाज के रूप में शेयर किया है। आराध्या की सारी फोटोज के साथ बिग बी ने नंबर भी दिए हैं। इस तस्वीर में आराध्या बेहद ही क्यूट नजर आ रही है। इसको शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है – हैप्पी बर्थडे आराध्या…all my love 💕💕💕🌹

Birthday Special: बिग बी ने पोती को खास अंदाज़ में किया जन्मदिन विश, शेयर की क्यूट फोटो

इस पर अब तक ढेर सरे कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। सभी लोग आराध्या को विश कर रहे हैं। हालांकि बर्थडे सेलिब्रेट करने की बात करें तो कोरोना की वजह से ये थोड़ा सा फीका रहेगा लेकिन फिर भी खास साबित हो सकता हैं। क्योंकि परिवार के करीबियों के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टी और केक कटिंग सेरेमनी जरूर होगी।

बता दे, आराध्या बच्चन, अमिताभ बच्चन के परिवार की सबसे छोटी सदस्य हैं और सभी की दुलारी हैं। आराध्या बच्चन मीडिया के कैमरा के सामने हमेशा शरमाती हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी मिलनसार और टैलेंटेड हैं। वह धीरूभाई अम्बानी स्कूल में पढ़ती हैं। आराध्या अपने जन्म से ही सुर्खियों में बनी रही हैं। बच्चन परिवार में जन्म लेने की वजह से नेम, फेम और चर्चा उन्हें जन्म से मिली है।