NCB से पूछताछ में बड़ा खुलासा, 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे आर्यन

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 4, 2021
Aryan Khan

मुंबई: लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में कल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात एनसीबी के सामने काबुली है। ऐसे में बीती रात उन्हें हवालात में गुजारनी पड़ी। वहीं शाहरुख़ खान भी इस मामले को लेकर अपने बेटे की हर अपडेट ले रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर आर्यन खान से लगातार पूछताछ की जा रही हैं।

वहीं इस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। बता दें कि रविवार देर शाम कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था। एनसीबी ने इस मामले में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसे आज गिरफ्तार किया जा सकता है, एनसीबी उसे कोर्ट में भी पेश कर सकती है।