
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए प्यार और गर्व से भरे शब्दों के साथ सुर्खियों में हैं। अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बेटे की मेहनत और अभिनय की खूब तारीफ की है।
तीन फिल्में, तीन अलग-अलग किरदार – और एक ही अभिनेता

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, “अभिषेक, एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग-अलग भूमिकाएं। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कालीधर लापता’। तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग किरदार। कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है। सब में यही लगा कि यही किरदार है।”
बिग बी ने आगे लिखा, “ऐसा आज के युग में देखना अलग बात है। उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना – ये गुण तुमने दुनिया को दिखा दिया। मेरा दिल से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।”
T 5444 – एक साल में तीन ( ३ ) फ़िल्में बनायीं और तीनों अलग अलग भूमिकाएँ – I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata ..
और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार ; कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं .. सब में यही लगा कि यही किरदार है ..
ऐसा, आज के युग में…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2025
‘तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी तारीफ करने से कोई नहीं रोक सकता’
बिग बी के इस इमोशनल नोट में एक पिता का गर्व साफ झलकता है। उन्होंने आगे लिखा, “हां, तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता। अभी तो साल का अंत भी नहीं हुआ है। ना जाने और क्या-क्या फूल तुम खिलाओगे।”
अमिताभ बच्चन ने अपनी इस पोस्ट में कई दिल वाले और गर्व भरे इमोजी का भी इस्तेमाल किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि वो अभिषेक की परफॉर्मेंस से कितने खुश और प्रभावित हैं।
अभिषेक ने भी जताया पिता के प्रति सम्मान
जहां एक तरफ अमिताभ अपने बेटे की तारीफ में पीछे नहीं रहते, वहीं अभिषेक बच्चन भी अक्सर अपने पिता के लिए आदर और सम्मान जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में, जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन का प्रोमो रिलीज हुआ, तो अभिषेक ने एक्स पर अपने पिता की तारीफ में लिखा – “द बॉस वापस आ गया है।”
पिता-पुत्र के रिश्ते की मिसाल
बॉलीवुड में ऐसे रिश्ते कम ही देखने को मिलते हैं, जहां एक सुपरस्टार पिता खुलकर अपने बेटे की सराहना करता हो, और बेटा भी उतने ही प्यार और गर्व के साथ पिता को सम्मान देता हो। अमिताभ और अभिषेक बच्चन की ये जोड़ी ना सिर्फ एक परिवार की कहानी है, बल्कि उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा भी है जो अपने संबंधों में स्नेह और सपोर्ट तलाशते हैं।