अजय देवगन के भाई ने दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर भावुक हुए ‘सिंघम’

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 6, 2020

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है। वह सभी को सदमा देकर इस दुनिया को अलविदा कह गए है। इस बात की जानकरी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दे, उनका निधन आज ही हुआ है। ये खबर अभी अभी सामने आ रही है। अजय देवगन ने पोस्ट में तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नॉट लिखा है।

https://www.facebook.com/AjayDevgn/posts/3344810078889945

दरअसल, अभी उनकी मौत का कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हर कोई इस खबर को सुन हैरान रह गए है। उनकी इस पोस्ट पर सेलेब्स भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर लिखा – मैंने बीती रात अपने भाई को खो दिया। उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन हमारी फैमिली को तोड़कर रख देने वाला है। ADFF और मैं उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। अजय देवगन ने बताया की है कि इस महामारी के कारण, हम पर्सनल प्रार्थना सभा नहीं रख पाएंगे।