शुरू हुई आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक सेरेमनी में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 29, 2020

टेलीविजन सिंगर आदित्य नारायण जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। जिसकी खबर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। आज से उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वह 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। बता दे, इनकी शादी इसलिए अभी सुर्ख़ियों में है क्योंकि इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई तरह की बातें हो चुकी हैं। वहीं अब इनकी शादी फाइनली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हो रही हैं। जिसकी रस्में ही शुरू हो चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/CIH2MdzhmMV/

शुरू हुई आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक सेरेमनी में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

आज आदित्य की तिलक सेरेमनी हुई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां इस वीडियो में श्वेता अग्रवाल के माता-पिता आदित्य का तिलक करते नजर आए। आप देख सकते हैं उनकी शादी में काफी कम लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने सिर्फ परिवार और कुछ करीबी लोगों को ही बुलाया है। इसके अलावा आदित्य के साथ स्टेज पर दीपा नारायण झा भी दिखाई दिए। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि आदित्य नारायण की शादी 1 दिसंबर को और रिसेप्शन 2 दिसंबर को होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/CIKT4PMBp7O/

आप देख सकते हैं श्वेता ने नारंगी लहंगे और आदित्य नारायण ने ब्राउन कुर्ता पाजामा पहना हुआ है। आपको बता दे,इसी साल दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में सभी को बताया था। और इसी के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था और उसकी जानकारी दी थी। वहीं इन दोनों की बात करें तो ये दोनों उनकी पहली फिल्म शापित के दौरान 2010 में मिले थे। इन्होने करीब दस साल तक डेटिंग की है। आदित्य का कहना है कि ये एकदम नया चैप्टर होगा। हम लोग एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं, 10 साल से डेट कर रहे हैं लेकिन अब नए फेज में जा रहे हैं। शादी के बाद चीजें बदलती हैं, इसका एहसास है हमें। इसलिए देखा जाए, आगे क्या होता है।

https://www.instagram.com/p/CIKcTuDhliY/