एक्ट्रेस हिमांशी ने दी कोरोना को मात, फोटो शेयर कर बताया अपना हाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 8, 2020

एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। हिमांशी खुराना की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। वहीं वह इन दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले दी है। उनके लिए कोरोना पॉजिटिव होना काफी हैरानी की बात थी। क्योंकि वह किसानों संग प्रदर्शन में शामिल हुई थी।

https://www.instagram.com/p/CF9G1BGBjRS/

उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर ही क्वारनटीन किया था। उसके बाद ऐसी खबर सामने आई थी कि उन्ही तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अब वह कोरोना से पूरी तरह जंग जीत चुकी है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। उनकी लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है। एक्ट्रेस का ठीक होना फैंस को राहत भरी सांस दे रहा है।

https://www.instagram.com/p/CGCmfrOBYe4/

आपको बता दे, हिमांशी को 29 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब हिमांशी ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो रही है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही लिखा है कि अब मैैं फिट हूं। इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की बात शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/CFoTAKRBmJM/

उन्होंने लिखा था कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती थी. जैसा आप सभी को पता है कि मै हाल ही में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थीं और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा लूं। मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया था वो अपना टेस्ट करवा ले। जो भी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं मेरी उन से विनती है कि वे ये ध्यान रखे कि इस समय महामारी चल रही है।