बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से जुड़ी हाल ही में एक चौकाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दे दिया है। उनकी दूसरी शादी भी टूट गई है। दरअसल, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। बता दे, दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। दोनों ने 15 साल बाद शादी तोड़कर सबको चौंका दिया है। जानकारी के मुताबिक, आमिर खान ने अपने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑफिसियल स्टेटमेंट भी जारी किया है।
उन्होंने लिखा है कि15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं। हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे। हम फिल्मों के लिए और अपने पानी फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे।
![एक्टर आमिर खान ने दिया पत्नी को तलाक, सोशल मीडिया पर शेयर किया ऑफिसियल स्टेटमेंट 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/4d357de8-deaf-444d-a93b-8f47af3b0e9f.jpg)