Rohit Shetty के सेट पर Chennai Express के दौरान हुआ था भयानक हादसा, जा सकती थी जान

ravigoswami
Published on:

एक सीन में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान हादसा हो गया था। एक गाड़ी ने आग पकड़ ली और शख्स गाड़ी के अंदर रह गया। रोहित इस सीन के बाद काफी घबरा गए थे और उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।

आप अक्सर रोहित शेट्टी की फिल्मों में गाड़ियां उड़ते हुए या उनमें आग लगते हुए देखते होंगे। देखने में भले ही यह ये सीन दिलचस्प और आसान लगते हैं लेकिन असल में इन्हें फिल्माना कितना मुश्किल है और ऐसे सीन करने में कितना खतरा होता है अब रोहित शेट्टी ने उसे लेकर बात की है। उन्होंने फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का एक भयानक किस्सा सुनाया।

एक ऐसा हादसा ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सेट पर हो गया था जिसके बाद सदमे में आकर रोहित शेट्टी ने खुद को अपने कमरे में लॉक कर दिया। न तो वो बाहर आए और न ही किसी को अंदर आने दिया। उन्होंने बताया की ‘चेन्नई एक्सप्रेस में एक सीन था गाड़ी को उड़ना था और ऐसे में गाड़ी में एक छोटा-सा ब्लास्ट भी लगाया था कि गाड़ी उड़ती है और गाड़ी आग पकड़ लेती है।’ इसके बाद उन्होंने बताया की इस दौरान गाड़ी ने आग पकड़ ली। शॉट खत्म हुआ, गाड़ी लैंड हुई, सब कुछ हुआ। हम फायर बुझाने गए, फायर बुझ भी रही थी, एक चिंगारी उड़कर पीछे की तरफ गई और उसने एकदम आग पकड़ ली और ड्राइवर अंदर था।’

उन्होंने बताया की उस ड्राइवर का नाम शंकरण था, जो उनके पिता के साथ भी काम कर चुके थे। आस पास के लोग भी इस हादसे के बाद काफ़ी पैनिक कर गए थे। इस हादसे ने रोहित को इतना डरा दिया था की उन्होंने इसके बाद काफ़ी समय तक खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।