रजनीकांत की फिल्म के सेट पर हुआ भयानक हादसा, अचानक लग गई आग

Ravi Goswami
Published:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। अचानक फिल्म के सेट पर आग लग गई। सेट पर यह गंभीर हादसा होते ही तुरंत सेट को खाली कराया गया।

दरअसल, विशाखापट्टनम पोर्ट पर रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग हो रही थी, तभी एक गंभीर हादसा हो गया। अचानक एक कंटेनर में फिल्म की शूटिंग के दौरान आग लग गई। इससे पूरे सेट पर हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे सेट को खाली कराया गया।

राहत की बात यह रही की इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई और कोई घायल भी नहीं हुआ। इसके अलावा आपको यह भी बता दें की जब सेट पर यह हादसा हुआ उस वक़्त रजनीकांत सेट पर मौजूद नहीं थे।