दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk के पास रहने के लिए नहीं है घर! दोस्तों के बेडरूम में करते हैं गुजारा

diksha
Published on:

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) लोगों को मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने का सपना दिखाते हैं. वह चाहे तो दुनिया की कोई भी चीज खरीद सकते हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है. वो अपने दोस्तों के बेडरूम में सोते हैं. आखिरकार वो ऐसा क्यों करते हैं इस बात से पर्दा उठ ही गया है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एलन मस्क (Elon Musk) ने बताया कि वह हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं. वह छुट्टियां मनाने भी नहीं जाते और काम के सिलसिले में अक्सर उन्हें खाड़ी देशों की यात्रा करनी पड़ती है इसलिए वह अपने दोस्तों के खाली पड़े बेडरूम का इस्तेमाल करते हैं. एलन मस्क (Elon Musk) ने यह भी बताया कि अगर लोगों को ऐसा लगता है कि मैं साल भर में अपने खर्चे पर अरबों डॉलर खर्च करता हूं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह काम से छुट्टियां नहीं लेते और ना ही घूमने फिरने जाते हैं.

Must Read- फेमस भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का MMS वीडियो हुआ लीक, मचा हड़कंप

इस इंटरव्यू में एलन ने बताया कि उनके पास एक प्राइवेट प्लेन है. इसका उपयोग वो अपना समय बचाने के लिए करते हैं ताकि कहीं भी पहुंचने में समय की बर्बादी ना हो. एलन ने ये इंटरव्यू TED चैनल को दिया है, इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

एलन मस्क की संपत्ति की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 269.5 अरब डॉलर है. फिलहाल वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर को खरीदने के मुद्दे को लेकर चर्चा में बने हुए. उन्होंने कंपनी को 43 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है.