इंदौर। बायपास स्थित ग्रांट शेरेटन होटल में 13 से 15 फरवरी को आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के लिए बिजली वितरण कंपनी 33 केवी की डबल पैंथर लाइन से सप्लाई देगी। इस लाइन की चार दिनों से सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य अभियंता पुनीत दुबे के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को बिजली वितरण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए बिजली कंपनी के 8 इंजीनियरों समेत कुल 50 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
— Advertisement —