इंदौर का 100 साल पुराना मालवा मिल पुल अब पूरी तरह से नवीनीकृत होकर तैयार हो गया है। विजयादशमी के दिन, 2 अक्टूबर को यह आम जनता के लिए खोला जाएगा। पुल के खुलने से इस मार्ग से गुजरने वाले एक लाख से अधिक लोगों को यातायात में आसानी होगी।
इस अवसर पर दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, तथा विधायक रमेश मेंदोला और महेंद्र हार्डिया विशेष अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे।
पुल की चौड़ाई बढ़ने से ट्रैफिक जाम में राहत
मालवा मिल पुल अब सीधे रेलवे स्टेशन को विजयनगर, रिंग रोड और रसोमा चौराहे से जोड़ता है। पुराने पुल के बंद होने के कारण वाहन चालकों को संकरी गलियों से गुजरना पड़ता था, लेकिन नए पुल के खुलने से यह परेशानी दूर हो जाएगी। पुल की चौड़ाई बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम हो जाएगी।
6 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
इस पुल का निर्माण 6 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। सौ साल से अधिक पुराने इस पुल की जर्जर स्थिति के कारण रोजाना यातायात प्रभावित होता था। नए पुल के संचालन से मालवा मिल-पाटनीपुरा क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मध्य इंदौर से रसोमा तक की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।