इंदौर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बिजली कंपनी तैयार

Share on:

इंदौर। शहर में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम के आयोजनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली वितरण कंपनी की ओर से भी तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेश पर इंदौर टेबल टेनिस क्लब, बॉस्केट बाल कॉम्प्लेक्स, अभय प्रशाल, एमराल्ड हाइट्ज इंटरनेशनल स्कूल आदि क्षेत्रों से संबद्ध 33 केवी, 11 केवी फीडरों की सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

Also Read : आयुक्त प्रतिभा ने आईटी पार्क से तेजाजी नगर तक निर्माणधीन रोड का किया निरीक्षण

संबंधित क्षेत्रों में बिजली के जरूरी कार्य अगले चार दिनों में पूर्ण करने के लिए कार्यपालन यंत्रियों विनय प्रताप सिंह, योगेश आठनेरे को दायित्व सौंपे गए है। इन स्थानों पर खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वेट लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिताएं होगी।