Election Result: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार, जानें जीत की असली वजह

Suruchi
Published on:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत ने मिशन 2024 की तैयारी के लिए नई ऊर्जा दे दी है। बीजेपी ने कांग्रेस को उत्तर के तीनों राज्यों में जबरदस्त धूल चटाई है। अब जब पार्टी एक बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है तो इसके हीरो की भी तलाश होगी। इन चुनावों में बीजेपी की जीत के असली हीरो तो पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जमकर प्रचार किया था। एमपी में सत्ता वापसी का श्रेय तो वहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हीं को दिया है।

तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत की असली वजह:

~ नरेंद्र मोदी, जीत के असली हीरो

PM नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जमकर चुनाव प्रचार किया। वो बीजेपी के जीत के असली हीरो साबित हुए। पार्टी के सभी नेता इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को ही दे रहे हैं। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 15 चुनावी सभाएं की। इसी तरह राजस्थान में पीएम मोदी ने कई सभाएं की थी। इस दौरान उन्होंने 15 जिलों की विधानसभा सीटों को अपने निशाने पर लिया। पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने भी इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान थामते हुए जमकर रैलियां की थीं। पीएम मोदी के जोरदार प्रचार अभियान का फायदा बीजेपी को चुनावी जीत से मिला। इन चुनावों में बीजेपी की जीत के असली हीरो तो पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं।

~ MP में चला लाड़ली बहन योजना का कमाल

शिवराज सिंह चौहान के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत शुरुआत में प्रदेश की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को सरकार ने अक्टूबर महीने से बढ़ाते हुए 1250 रुपये कर दिया है. फिलहाल, प्रदेश की 1.3 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। प्रधान मंत्री मोदी और अमित शाह ने भी इस योजना का प्रचार किया था। सीएम शिवराज ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार फिर से बनती है तो लाडली बहना योजना की रकम 1250 रुपये से बढ़ाकर रु. 3000 कर दिया जाएगा। लाड़ली बहन योजना ने बीजेपी की जीत में काफी महत्वपूर्ण रोल मिभाया है।

~ हिंदुत्व कार्ड, नारी सुरक्षा और कांग्रेस की चूक बनी जीत की वजह

अयोध्या में भव्य राम मंदिर और देश के और भी शहरों में मंदिरों के निर्माण का जिक्र कर हिंदुत्व का कार्ड खेला गया। जिसका असर राजस्थान व अन्य राज्यों के वोटर्स पर हुआ। जिसका नतीजा चुनाव परिणाम में साफ तौर पर पर देखने को मिला है। दुष्कर्म औऱ महिला हिंसा अपराधों की संख्या बीते सालों में काफी बढ़ी है। बीजेपी वोटर्स के बीच ये नैरेटिव को सेट करने में कामयाब हुई, बीजेपी नारी सुरक्षा के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस को घेर रही थी।
करप्शन और पेपर लीक का मुद्दा भी चुनाव प्रचार में हावी रहा। बीजेपी ने सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को लगातार पेपर लीक को लेकर कटघरे में खड़ा किया था।