Congress President Election: कांग्रेस को अक्टूबर में मिल जायेगा नया अध्यक्ष, सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 28, 2022

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में रविवार 28 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा सुझाई गई तिथियों की निम्नलिखित अंतिम अनुसूची पर विचार किया गया जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया.

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को एक अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके बाद नामांकन दाखिल करने का समय 24 सितंबर, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तय किया गया है, नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है. 1 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी तथा 8 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का समय दिया जाएगा. वहीं, 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को परिणाम आएगा.

सोनिया गाँधी वर्चुअली रूप से बैठक में हुई शामिल

दरअसल, दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष पर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन हुआ।

Also Read: Indore News: आरएसएस के नए प्रान्त कार्यवाह बने विनीत नवाथे

सोनिया गांधी ने वर्चुअली रूप से शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। कांग्रेस कार्यसमिति ने बैठक के समापन में सोनिया गाँधी को शुभकामनाएं दी व उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की