पूर्वोत्तर राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, नागालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में फरवरी में होंगे चुनाव, 2 मार्च को आएगा रिजल्ट

Share on:

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा आज नागालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तो वहीं त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होने हैं।

वहीं चुनाव को लेकर नतीजों को 2 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव कुमार मौजूद हैं। गौरतलब है कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा। इससे पहले ही इन तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

Also Read: “घर मोरे परदेसिया” गाने पर मुकेश अंबानी की छोटी बहू ने लगाए ऐसे ठुमके, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

चुनाव आयोग की टीम ने किया था दौरा
इससे पहले, चुनाव आयोग की एक पूरी टीम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राज्यों का दौरा किया था। साथ ही टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी की थीं। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह तीनों राज्य काफी ज्यादा मायने रखते हैं।