आगामी महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की राजनैतिक अटकलों के बीच शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे का ट्वीट आया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।’
Read More : Maharashtra : शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने खेला खेल, टेंशन में उद्धव ठाकरे की सरकार
शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया एकनाथ शिंदे को
बीते दिनों से चल रहे शिवसेना विधायकों के बगावती तेवर को देखते हुए शिवसेना ने विधायक एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला लिया है, अजय चौधरी को बनाया गया विधायक दल का नेता। बताया जा रहा है की एकनाथ शिंदे के साथ 25 और विधायक भी बगावती तेवर अपनाए हुए है।
शरद पवार ने बताया शिवसेना का आंतरिक मामला
Read More : बच्चन परिवार में पड़े नन्हें कदम, एक बार फिर दादा बने Amitabh Bachchan
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने इस राजनैतिक उठापटक को शिवसेना का आंतरिक मामला बताया है। उन्होंने कहा के ऐसा तीसरी बार हो रहा है, एनसीपी का कोई विधायक पाला बदलकर नहीं गया उद्धव ठाकरे सरकार की स्थिति पर पवार ने कहा कि कोई ना कोई विकल्प उध्दव ठाकरे सरकार बचाने के लिए निकल ही जाएगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ है, कुछ देर में होने वाली है दो प्रेस कॉन्फ्रेंस. एक तरफ एकनाथ शिंदे, दूसरी तरफ शरद पवार महाराष्ट्र में आए राजनीतिक संकट को लेकर बात करेंगे