Edible Oil Price : रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच हो रहे युद्ध और बातचीत के बीच हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बातचीत के बीच अब क्रूड आइल (Crude Oil) दो हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। दरअसल, खास बात ये है कि क्रूड में गिरावट से बायोडीजल फीडस्टाक के विकल्प के तौर पर पाम ऑयल का आकर्षण घटा दिया गया है। वहीं चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है।
Must Read : गुलाब जामुन के शौकिनों को लगेगा इस वीडियो को देखकर झटका
जिसके चलते कुछ देशों में फिर से लॉकडाउन लगाने की खबर सामने आई है। जिसके चलते खाद्य तेलों में खपत को लेकर एक बार फिर से चिंता तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बीएमडी क्रूड पाम ऑयल में पहली बार 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इतना ही नहीं इसके साथ ही सोयाबीन ऑयल में भी तेज गिरावट हुई है। बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना से निर्यात बंद होने का असर सोयाबीन और सोया तेल में गिरावट देखने को मिली है।
Indore में इतने रुपए गिरा दाम –
जानकारी मिली है कि इंदौर शहर में भी सोयाबीन के तेल में भरी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, इंदौर में सोया तेल में लेवल कमजोर होने से 40 रुपए घटकर 1560 रुपए पर आ गया है। वहीं मूंगफली तेल में भी मद्दी के चलते भाव कम ही रहे हैं। बता दे, इंदौर में मूंगफली तेल 20 रुपए घटकर 1610-1630 रुपए प्रति 10 किलो हो गया है। इसके अलावा सोयामील और सोया तेल का निर्यात अर्जेंटीना ने ने बंद कर दिया है जिससे ये असर देखने को मिले हैं। कहा जा रहा है कि एक्सपोर्ट टैक्स के नए रेट्स जब तक लागू नहीं हो जाते, तब तक निर्यात बंद ही रहेगा।
लूज तेल (प्रति 10 किलो)
इंदौर में मूंगफली तेल 1610-1630, मुंबई में मूंगफली तेल 1620, इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड 1560, इंदौर में सोयाबीन साल्वेंट 1515-1520, मुंबई में सोया रिफाइंड 1570-1580, मुंबई में पाम तेल 1540-1545, इंदौर में पाम 1620, राजकोट में तेलिया 2520, गुजरात में लूज 1550-1575, कपास्या तेल इंदौर में 1485-1490 रुपए। सरसों 6300-6400, रायड़ा में 6300-6450, कंडीशन में 6550 से 6650 रुपए। सोयाबीन डीओसी स्पाट 57500 से 62500 रुपए टन। इंदौर में कपास्या खली- (60 किलो भरती) बिना टैक्स भाव – इंदौर 2200, देवास 2200, उज्जैन 2200 रुपए।