ईडी ने केजरीवाल को भेजा 5वां समन, सीएम ने कहा- ED को भाजपा चला रही, उनकी नीयत मुझे गिरफ्तार करने की

Share on:

देश के कई राज्यों में इस समय ED ने अपना कहर मचा रखा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले बिहार और झारखण्ड में अपनी टीम को भेजा। उसके बाद आज यानी बुधवार को एक बार फिर ईडी ने शराब घोटाला मामले में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 5वीं बार समन भेजा है।

ईडी ने यह समन भेजकर केजरीवाल को 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के द्वारा इससे पहले भेजे गए समन को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बदले की कार्रवाई बताया था। ईडी ने इससे पहले सीएम केजरीवाल को 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था। लेकर अरविन्द केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। चौथे समन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह शराब नीति केस के मामलें में जेल में हैं।

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में बीते दो साल से जांच चल रही है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। मुझे लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले क्यों बुलाया गया है? ED को भाजपा चला रही है, उनकी नीयत मुझे गिरफ्तार करने की है, ताकि मैं चुनावों में प्रचार न कर सकूं।