राजस्थान में पेपर लीक मामले में ED ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर में की छापेमारी

RishabhNamdev
Published on:

राजस्थान, 26 अक्टूबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर में आज सुबह छापेमारी की है। वही इसके साथ ही डोटासरा के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी चल रही है।

डोटासरा के घर पर ED की छापेमारी
ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। पेपर लीक के मामले में डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर भी चल रहे छापे
निर्दलीय विधायक और महुवा से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी ईडी के छापे चल रहे हैं। ईडी की टीम डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। इसके साथ ही, पेपर लीक के मामले में आज ईडी ने पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की है।

ईडी की टीम मौके पर
दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद हैं। डोटासरा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं।

सूत्रों के मुताबिक गोविंद सिंह डोटासरा उनके सीकर स्थित निवास पर मौजूद हैं, और ईडी की छापेमारी के दौरान पहले पोर्च में बैठकर ही उनसे पूछताछ की गई, इसके बाद घर में बने ऑफिस में पूछताछ के लिए ले जाया गया।